गरियाबंद

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 जुलाई। शुक्रवार को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि किसानों के हित में लगातार संघर्ष करते हुए संदीप शर्मा ने संघर्षशील जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी छवि बनाई है। सरकार ने उन्हें पीडीएस के तहत राशन कार्डधारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रतिमाह राशन मिले, इसके निरीक्षण और परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि गरीबों और प्राथमिकता वाले परिवारों को गुणवत्तायुक्त राशन मिले, यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा को पदभार ग्रहण की बधाई देते हुए कहा कि अब गरीबों को साफ-सुथरा राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उन पर है। खाद्य वितरण संबंधी कोई भी शिकायत होती है हितग्राही आयोग के माध्यम से अपनी समस्या का समाधन करा सकेंगे। अब खाद्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को और गति मिलेगी।
छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे सरकार ने गरीबों को गुणवत्तपूर्ण राशन उपलब्ध कराने तथा जांच परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करूगा। हर गरीब एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को गुणवत्तापूर्ण चावल मिले, यह हर हाल में सुनिश्चित होगा।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में लोगों को संवैधानिक अधिकार दिए हैं।
हमारे अनेक मूलभूत अधिकारों में भोजन का अधिकार भी एक अधिकार है। देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, कोई भी व्यक्ति रात में बिना भोजन के न सोए, इसकी चिंता प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने की है। कोरोना काल में लोगों के भोजन के लिए अनाज की व्यवस्था की गई। कोरोना काल समाप्त होने के बाद भी केंद्र सरकार की यह योजना निरंतर चल रही है।
खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने स्वागत उद्बोधन देते हुए आयोग के कार्यों और विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पीडीएस के माध्यम से राज्य के 2 करोड 73 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आधार प्रमाणिकरण के जरिए पारदर्शी तरीके से राशन वितरण व्यवस्था को सृदृढ़ की गई है।
शपथ ग्रहण समारोह में विधायक धरमलाल कौशिक, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, विधायकगण मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, रोहित साहू, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, संपत अग्रवाल, रिकेश सेन, नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, लौह शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश मिश्रा, राज्य गृह भंडार निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, भाजपा रायपुर जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग, गरियाबंद जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता एवं नागरिकगण उपस्थित थे।