गरियाबंद
ग्रामीणों की मदद से बची मवेशियों की जान
25-Jul-2025 8:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 25 जुलाई। राजिम-गरियाबंद मार्ग में ग्राम सुरसाबांधा के पास सडक़ पर मवेशियों जमा होने के कारण सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ गई है। कई मवेशी वाहन के चपेट में आने से घायल हो रही है। बीते दिनों आधी रात को एक अज्ञात वाहन ने एक मवेशी को टक्कर मार कर भाग गया। घटना की जानकारी होने के बाद गांव के लोकेश और उनके दोस्त मौके पर पहुंची।
उन्होंने तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर मवेशियों का इलाज करवाया, जिससे मवेशी सुरक्षित बच गए। लोकेश और उसके दोस्त के इस काम की गांव में सराहना हो रही है। ज्ञात हो कि लोकेश साहू कई वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। चाहे वह रक्तदान हो या पर्यावरण संरक्षण के लिए छायादार फलदार वृक्ष लगाना। जिसकी क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे