गरियाबंद

हरेली में बस स्टैंड के कारोबारियों ने किया पौधरोपण
25-Jul-2025 3:54 PM
हरेली में बस स्टैंड के कारोबारियों ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 25 जुलाई। नगर के बस स्टैंड के व्यापारियों द्वारा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में पौधारोपण किया है। व्यापारियों ने कॉम्प्लेक्स के खाली अनुपयोगी स्थान में नीम के आठ फीट से अधिक ऊंचाई का पौधा लगाया है। बड़ा पौधा लगाने से कम समय में पेड़ का रूप ले लेगा।

पूरे बस स्टैंड में एक वट वृक्ष के अलावा कोई भी छायादार वृक्ष नहीं है। छायादार वृक्ष के अभाव में गर्मी के दिनों में यात्रियों को छांव की तलाश में परेशान होना पड़ता है। व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने सावन अमावस्या हरेली के अवसर पर नीम का बड़ा पौधा रोपित कर पौधा को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है। खास बात यह भी रही कि व्यवसायियों ने सपरिवार पौधा रोपण किया है। व्यवसायियों की मंशा है कि नगर के खाली स्थानों में वृक्षारोपण किया जाय ताकि नगर हरा भरा रहे। गर्मी के दिनों में यात्रियों को गर्मी से राहत मिले। वृक्षारोपण में पुनीत भोजनालय के संचालक पुनीत साहू, दिलीप साहू, अविनाश वर्मा, तरुण साहू, रवि जायसवाल, सूरज भोई, गोपेश्वरी साहू, ऊषा साहू, रंजीता साहू, अशोक साहू, यशवंत महार, हेमंत देवांगन शामिल रहे।-


अन्य पोस्ट