गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 25 जुलाई। प्रतिवर्ष श्रवण माह में लगने वाले तरी रोड बजरंग निवास के दरबार मे रोज भक्तों की भीड़ बढ़ते जा रही है,इसके मुख्य आयोजक राजू बजरंगलाल काबरा ने बताया कि सालासर समिति के तत्वाधान में यह 11वां वर्ष है।
यहां पर भोलेनाथ, रामदरबार,एवं सालासर बालाजी का नित्य नए पुष्पों से श्रृंगार किया जाता है,जिसमें सालासर हनुमान चालीसा समिति रोज नई माला बनाने का कार्य एवं दरबार को मनमोहक रूप से सजाती है,साथ ही सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के द्वारा प्रतिदिन शाम 5 बजकर 45 मिनट से सुन्दरकाण्ड, बालाजी भजन,हनुमान चालीसा,शिवाष्टक, संक्षिप्त रामायण ,राम राम जाप के साथ ही आरती होती है,इसमे अभी तक आरंग, परखन्दा,मेघा,पूना महाराष्ट्र, रायपुर के भक्तगण दर्शन कर चुके है। इसके अलावा नगर एवं आस पास के अंचल के भक्तगण प्रतिदिन पहुंच रहे है,यह आयोजन सभी के मंगलकामना के लिए किया जाता है।