गरियाबंद

दिगंबर जैन समाज ने की तीर्थयात्रा, आचार्य विशुद्ध सागर ने नवापारा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा तिथि की घोषणा
25-Jul-2025 3:44 PM
दिगंबर जैन समाज ने की तीर्थयात्रा, आचार्य विशुद्ध सागर ने नवापारा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा तिथि की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 जुलाई। नगर के दिगंबर जैन समाज की एक बड़ी यात्रा दल ने हाल ही में कुंडलपुर, विरागोदय तीर्थ और अन्य पवित्र स्थलों की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कुंडलपुर स्थित बड़े बाबा के दर्शन, अभिषेक, पूजन और विधान संपन्न किए। इस दौरान आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी द्वारा नवापारा नगर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा तिथि की घोषणा भी की गई।

यात्रा के पहले दिन शाम तक समाज के सदस्य विरागोदय तीर्थ पहुँचे, जहाँ पट्टाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन और प्रवचन का लाभ उठाया। अगले दिन प्रात: काल आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन और शास्त्र भेंट का पुण्य अवसर समाज को प्राप्त हुआ।

 

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा तिथि की घोषणा

इसके बाद, पुण्योदय से आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज की आहार चर्या नवापारा राजिम के दिगंबर जैन समाज के चौके में निर्विघ्न संपन्न हुई। आहार के पश्चात् आचार्य श्री और मुनि श्री सुव्रत सागर जी महाराज के साथ समाज के पदाधिकारियों, प्रतिष्ठाचार्य विनोद कुमार, पंडित ऋषभ शास्त्री और अन्य सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की। इसी दौरान आचार्य श्री ने 19 से 25 जनवरी 2025 तक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तिथि की घोषणा की, जिसे लेकर समाज में उत्साह का माहौल है।

इस तीर्थयात्रा के दौरान यात्रा दल ने बहोरीबंद, पटेरिया और कोनी  तीर्थ के भी दर्शन किए। यह यात्रा समाज के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ संपन्न हुई। समाज के अध्यक्ष अखिलेश जैन ने कहा कि यह यात्रा सभी के लिए पुण्य और प्रेरणादायी रही, अब आगामी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों में जुट गए हैं।


अन्य पोस्ट