गरियाबंद

ग्राम जौंदी में पौधरोपण
24-Jul-2025 4:29 PM
ग्राम जौंदी में पौधरोपण

नवापारा राजिम, 24 जुलाई। ग्राम पंचायत जौंदी में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम शास.पूर्व माध्यमिक शाला में संपन्न हुआ। जिसके प्रमुख अतिथि अशोक बजाज पूर्व अध्यक्ष अपेक्स बैंक,विशेष अतिथि ब्रह्मानंद साहू सभापति जनपद पंचायत एवं अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर,अनिल अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि,मति कुंती साहू सरपंच,टोमन लाल साहू पूर्व सरपंच,पोखन लाल यादव उप सरपंच,पंचगण उषा यादव,लक्ष्मी यदु,संगीता ध्रुव, जानकी साहू, टीकेश्वरी साहू, गणेशिया विश्वकर्मा,प्रभावती साहू,शंभू साहू,रमन साहू, चेतन साहू, सुरेश साहू, रोजगार सहायक हेमलता साहू, पंचायत कर्मचारी भोलाराम साहू,वरिष्ठ नागरिक जेआर ध्रुव,,गिरधारी साहू,बिसहत राम साहू, एवं समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन रोहित साहू ने किया।


अन्य पोस्ट