गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 जुलाई। 25 जुलाई शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा का पदभार ग्रहण समारोह रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय अध्यक्षता डॉ. रमन सिंह अध्यक्ष, अरूण साव उप मुख्यमंत्री,एवं विशिष्ट अतिथि दयालदास बघेल मंत्री खाद्य, विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री, केदार कश्यप, ओ.पी. चौधरी, रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, लखन लाल देवांगन, लक्ष्मी रजवाड़े, बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर, रूप कुमारी चौधरी सांसद महासमुंद, गौरीशंकर अग्रवाल, किरण सिंह देव,राजेश मूणत, सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, रोहित साहू, मीनल चौबे महापौर की उपस्थिति में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने की है।