गरियाबंद

समूह बनाने का झांसा देकर ऐंठे 20-20 हजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 जुलाई। महिला समूह बनाने के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने राजिम क्षेत्र की महिलाओं को समूह बनाकर स्वरोजगार देने का झांसा दिया और उनसे 15 लाख रुपए की ठगी कर ली। महिलाओं की शिकायत के बाद राजिम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के ग्राम परसदा जोशी निवासी ममता पति सतीश साहू ने राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2024 में रायपुर निवासी सत्येंद्र सोनकर ने फोन कर बताया कि स्वाभिमान फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए घर बैठे अगरबत्ती पैकिंग, पेन पेंसिल पैकिंग और सेनेटरी पैड समेत अन्य काम मिलेगा। जानकारी देने के बाद सत्येंद्र सोनकर ग्राम परसदा जोशी पहुंच गया।
समूह का खाता खोलने के नाम पर 20 हजार ठगे
यहां सत्येंद्र ने प्रार्थिया को बताया गया कि स्वाभिमान फाउंडेशन योजना के माध्यम से चार-पांच महिलाओं का समूह बनाना है और फाउंडेशन प्रत्येक समूह को घर पर ही स्वरोजगार के लिए अगरबत्ती, पेन पेंसिल और सेनेटरी पैड व अन्य सामान की पैकिंग के लिए मशीन व अन्य कच्चा माल उपलब्ध कराएगा। पैकिंग के बाद उक्त सामान को फाउंडेशन के माध्यम से बाजार में बेचा जाएगा। लेकिन इसके लिए प्रत्येक समूह को खाता खोलने के लिए 20 हजार रुपए देने होंगे।
पुलिस हिरासत में आरोपी
महिलाएं आरोपी के झांसे में आ गईं और 20 हजार रुपए नकद दे दिए। इसके साथ ही आरोपी ने आसपास के गांव की अन्य महिलाओं से अलग-अलग महिला समूह के नाम पर करीब 15 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र सोनकर पिता स्वर्गीय नागेंद्र सोनकर (42 वर्ष) के खिलाफ धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र सोनकर की पतासाजी कर उसे रामकुंड रायपुर, थाना आजाद चौक से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।