गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 जुलाई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी ने अघोषित बिजली कटौती और बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ एक दिवसीय धरना देकर स्थानीय बिजली कार्यालय का घेराव किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांडुका थाने की एक टीम तैनात की गई थी।
कांग्रेसियों ने पहले सभा का आयोजन किया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा सरकार आई है, तब से राज्य की जनता का शोषण हो रहा है। एक तरफ राज्य सरकार बिजली कटौती कर रही है और दूसरी तरफ बिजली की दरें बढ़ाकर लोगों को परेशान कर रही है। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों को आधी दर पर बिजली बिल दिए जाते थे और बिजली कटौती नहीं होती थी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में खरीफ फसलों में खाद डालने का समय है, लेकिन सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिससे किसान परेशान हैं और निजी खाद दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। सभा के बाद कांग्रेसी बिजली दफ्तर का घेराव करने पहुंचे और रिमझिम बारिश में भीगते हुए दफ्तर के बाहर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने विभाग के जेई जॉनसन बंजारे को विभाग से जुड़ी कई समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू, प्रशानिक महामंत्री ओंकार ठाकुर, अवध सिन्हा, बेदाराम साहू, योगेश साहू, विक्रम साहू, मोतीलाल साहू, दामिनी साहू, अनिरुद्ध साहू, नंद बंशे, डॉ. रमेश साहू, अनिल चंद्राकर, ओमप्रकाश बंछोर, हरिशंकर श्रीवास्तव, दुर्गा साहू, होरीलाल वर्मा, रमेश साहू, सुदामा वर्मा, देवनारायण साहू, देवेंद्र साहू, गुलशन साहू, वीरेंद्र साहू, डोमलाल तारक सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।