गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 जुलाई। गांधी चौक के पास स्थित सेठ चतुर्भुज भागीरथ अग्रवाल परिवार द्वारा निर्मित राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिवर्षानुसार श्रावण के प्रत्येक सोमवार को पार्थिव शिवलिंग का निर्माण नगर एवं अंचल के भक्तों के द्वारा किया जा रहा है।
श्रावण के दूसरे सोमवार को ऐतिहासिक भीड़ के कारण मिट्टी की गोलियां समाप्त होने से निर्माण रोक दिया गया और रिकॉर्ड 98109 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ। पहले श्रावण से डेढ़ गुना संख्या में निर्माण हुआ। यह आयोजन दद्दा शिष्य मंडल एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में हो रहा है, जैसे ही निर्माण पूरा हुआ भक्तों तक बेलपत्र, कनेर के पुष्प, जल, दुध, पंचामृत, दीपक, पूजन सामग्री पहुंचाई गई। आयोजन में अंचल की ख्याति प्राप्त स्वर कोकिला अर्चना साहू, एवं दीपक श्रीवास ने भजनों का यैसा समा बांधा की भक्तों की तो छोडि़ए दद्दा शिष्य मंडल, ट्रस्टी गण झूमने व नाचने लगे।
राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में पहली बार अर्चना साहू का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद देवेंद्र शर्मा ने अपने ब्राम्हण वृन्दों के साथ मंत्रों के उच्चारण के बीच विधि-विधान से अभिषेक एवम आरती करवाई गई,
इसके बाद क्या महिला,क्या पुरुष छोटे छोटे बच्चे भी पार्थिव शिवलिंग की थाल को अपने सिर पर रखकर कतारबद्ध होकर महानदी मैया में विसर्जन किया। तत्पश्चात सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई। आयोजन में मुख्य रूप से विधायक इंद्रकुमार साहू, नगरपालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य विजय गोयल, अपर कलेक्टर रायगढ़ राकेश गोलछा, गिरधारी अग्रवाल, सौरभ सिंटू जैन, अशोक गंगवाल, खोरबाहरराम, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, हर्षा कंसारी,अप्पू सोनकर, प्रेम साधवानी, जनक कंसारी, सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त आयोजन में शामिल हुए।
आयोजकों ने भक्तों से अपील करते हुवे कहा कि तीसरे श्रावण सोमवार 28 जुलाई को शहस्त्र जलधारा का कार्यक्रम होगा। मानव श्रृंखला बनाकर हजारों भक्त महानदी मैया के पास से खड़े होकर मंदिर के अंदर शिवपरिवार तक एक दूसरे के हाथ मे जल को देते हुए भगवान भोलेनाथ के ऊपर सहस्त्र जलधारा अर्पित करेंगे।
इसलिए उस दिन शिवलिंग निर्माण सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक होगा उसके बाद सहस्त्र जलधारा एवं विशाल भजनों के कार्यक्रम के साथ ही भोजन महाप्रसादी भी होगी।