गरियाबंद

तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौत
21-Jul-2025 8:55 PM
तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 21 जुलाई। नवा रायपुर मार्ग में सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, परसदा-खंडवा मार्ग पर रावतपुरा इंस्टीट्यूट के पास सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप के पहिये से युवक कुचला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नवागांव निवासी नंद लाल पिता कुशल यादव (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


अन्य पोस्ट