गरियाबंद

सोसायटियों में नहीं मिल रहा खाद, सरकार मौन-मोहन
20-Jul-2025 7:00 PM
सोसायटियों में नहीं मिल रहा खाद, सरकार मौन-मोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 जुलाई। सोसायटियों में खाद की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि, सरकार ने जानबूझकर समितियों में खाद की आपूर्ति बाधित की है, ताकि किसानों को महंगे दामों में निजी व्यापारियों से खाद खरीदने पर मजबूर किया जा सके।

आम आदमी पार्टी के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि गोदामों पर यूरिया खाद नहीं है। इस समय किसानों को खाद की सख्त जरूरत है खाद के लिए किसानों को सुबह से लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, उसके बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। मनमाने दामों पर किसान निजी दुकानों से यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। यहां सबसे अधिक मात्रों में धान की पैदावार होती है, उसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में खाद की कमी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सहित नवापारा क्षेत्र में भी पर्याप्त मात्रा में खाद का वितरण नहीं हो रहा है। इस गंभीर मुद्दे पर सरकार मौन है। किसान खरीफ फसल की कार्य तेजी से शुरू कर दिए हैं। ऐसे समय में किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पाना गंभीर मुद्दा है। इससे खेती कार्य पिछड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश सहकारी समितियों में खाद की कमी है। कहीं खाद की बोरियां खत्म हो गई हैं तो कहीं एक बोरी के लिए किसानों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। खाद की कमी के बीच जब किसान खाद के लिए निजी कृषि केंद्रों पर जाते हैं तो उन्हें जबरन अनावश्यक उत्पाद लेने पर मजबूर किया जा रहा है। जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को किसान हितैषी बताती है, लेकिन हकिकत कुछ और ही है। समय पर खाद उपलब्ध न कराकर सरकार किसानों को धोखा दे रही है।

छत्तीसगढ़ में डबल और ट्रीपल इंजन की सरकार फेल साबित हो रही है।


अन्य पोस्ट