गरियाबंद

प्रा.शा.दीनदयाल नवापारा के बच्चे ब्लॉक में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किए
20-Jul-2025 6:59 PM
प्रा.शा.दीनदयाल नवापारा के बच्चे ब्लॉक में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 20 जुलाई। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 -25 के विकासखंड स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ अभनपुर के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपाल तिवारी संयोजक संस्कृति ज्ञान परीक्षा एवं द्वारिका प्रसाद चंद्राकार रायपुर के कर कमलों अभनपुर विकासखंड में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किये आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा कक्षा पांचवी के यश कंसारी प्रथम एवं गगन साहू द्वितीय को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं छात्रोपयोगी पुस्तक माला का सेट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

इस अवसर पर गोपाल यादव शाला के प्रधानपाठक नवापारा नगर गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी पवन यदु मंगल सेन मोहन मानिकपन तथा बच्चों के माता-पिता विष्णु कंसारी भागवत साहू जमुना साहू उपस्थित थे। बेनीराम साहू ईश्वर साहू त्रिपदा बासवार एकता शर्मा योगिता साहू शाला के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करती हुए शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट