गरियाबंद

ताली-थाली बजाकर कर्मियों का प्रदर्शन
17-Jul-2025 3:06 PM
ताली-थाली बजाकर कर्मियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 17 जुलाई । जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर  बुधवार को जंगी प्रदर्शन किया।

एनएचएम कर्मचारियों ने थाली और ताली बजाकर गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट तक विशाल  रैली निकाली और तिरंगा चौक पर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनकी प्रमुख मांग संविलियन और स्थाईकरण है।

 रैली के बाद जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को  ज्ञापन सौंपा गया,  वहीं एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रभाव पड़ा है।

बुधवार को  गरियाबंद के 460 और पूरे छत्तीसगढ़ में 16,000 एनएचएम कर्मचारी छुट्टी लेकर आंदोलन में शामिल हैं, वहीं 17 जुलाई को राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव के साथ यह आंदोलन और तेज होगा।

 कर्मचारी पहले ही सभी विधायकों और जिला भाजपा अध्यक्षों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप चुके हैं। यह आंदोलन अधिक समय से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण, 27 फीसदी वेतन वृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण, और स्थानांतरण नीति जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा इस दौरान जिले के एनएचएम कर्मचारी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट