गरियाबंद

मानव श्रृंखला बनाकर किया सहस्त्र जलधारा अभिषेक
16-Jul-2025 7:19 PM
मानव श्रृंखला बनाकर किया सहस्त्र जलधारा अभिषेक

जय भोले सेवा समिति ने किया भव्य आयोजन

नवापारा-राजिम, 16 जुलाई। नगर के वार्ड क्रमांक 16 श्री राम जानकी पारा में जय भोले सेवा समिति एवं मोहल्लेवासियों के संयुक्त तत्वावधान में सहस्त्र जलधारा अभिषेक का भव्य आयोजन किया गया। लोगों ने महादेव के अभिषेक एवं पूजन के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट की। सुबह से ही नगरवासियों एवं मोहल्लेवासियों ने मिलकर शिवलिंग पर सहस्त्र जलधारा से जलाभिषेक किया। वातावरण मंत्रोच्चार एवं भक्ति से गूंज उठा। भक्ति के इस महापर्व में हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया, जिससे यह सिद्ध हुआ कि आज भी हमारी धार्मिक एकता एवं संस्कृति की जड़ें गहरी हैं। जय भोले सेवा समिति द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक आराधना ही नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में पिरोना, आपसी प्रेम, सहयोग एवं सेवा भावना को पुन: जागृत करना था।

कार्यक्रम अत्यंत शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। अंत में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।


अन्य पोस्ट