गरियाबंद

रामलला दर्शन के लिए तीर्थयात्री अयोध्या रवाना
16-Jul-2025 7:18 PM
रामलला दर्शन के लिए तीर्थयात्री अयोध्या रवाना

सरकार बनी जनता के लिए श्रवणकुमार-ओमकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 जुलाई। रामलला दर्शन योजना के तहत नवापारा नगर से 28 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी और नगर पालिका अध्यक्ष पूजा कंसारी ने तीर्थयात्रियों का तिलक कर और नारियल भेंट कर उन्हें रवाना किया।

नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने कहा कि विधायक इंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में नगरवासियों से किए गए वादों को निरंतर पूरा किया जा रहा है। भगवान श्री रामलला के दर्शन करना सौभाग्य की बात है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लोगों को विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन का पुण्य लाभ मिल रहा है। सरकार की इस योजना को बुजुर्गों का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। सरकार जनता के लिए श्रवणकुमार का कार्य कर रही है।

मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि यह योजना जन आस्था का सम्मान करती है। श्रद्धालु अयोध्या जाकर श्री राम लला के दर्शन नि:शुल्क कर सकेंगे। उन्होंने सभी यात्रियों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर धनमती साहू, कन्हैया साहू, गौरव कुमार सहित नगर के अन्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट