गरियाबंद

सिंधौरी कला सरपंच की अनूठी पहल, नशा मुक्ति और स्वच्छता पर चलाया अभियान
16-Jul-2025 7:17 PM
सिंधौरी कला सरपंच की अनूठी पहल, नशा मुक्ति और स्वच्छता पर चलाया अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 जुलाई। सिंधौरी कला में सरपंच ने गाँव की महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की सामूहिक बैठक आयोजित कर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने गंदगी और कचरा प्रबंधन से होने वाले नुकसान से बचने के उपाय बताए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कचरे से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी दी। गांव के प्रमुख भीखम यादव ने निर्मल ग्राम से पिछले दिनों मिले पुरस्कार के बारे में बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस निरीक्षक नंद जी ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई। ग्राम सचिव कन्हैया साहू ने नशे से बच्चों की लत छुड़ाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने का संदेश दिया।

पूर्व प्रधानाध्यापक जगजीवन मिश्रा ने सभी को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया। सरस्वती साहू पंच ने मनमोहक कविता के माध्यम से लोगों को तालाब, नाले और सडक़ पर कचरा न फेंकने बल्कि कूड़ेदान या स्वच्छता रिक्शा में डालने के लिए जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने अंदाज में स्वच्छता और नशामुक्ति पर भाषण दिए और संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन गुलाबचंद साहू ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा निगरानी समिति, स्वच्छता समिति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम विकास समिति, ग्राम संगठन समिति, स्व-सहायता समिति के सदस्य, मितानिनों और गाँव के सभी नागरिकों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट