गरियाबंद

रायपुर से घूमने आए थे 5 युवती 2 युवक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद /राजिम, 16 जुलाई। गरियाबंद जिले के गजपल्ला जलप्रपात में डूबी युवती का शव 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। युवती का शव जलप्रपात के नीचे खोल में फंसा हुआ था। जिसे बुधवार को पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना की संयुक्त टीम ने बाहर निकाल लिया है। घटना पांडुका थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि मंगलवार को रायपुर से घूमने 5 युवती, 2 युवक आए थे।
रायपुर सिविल लाइन क्षेत्र निवासी महविश खान अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मंगलवार को गजपल्ला जलप्रपात आई थी। दोपहर में सभी लोग जलप्रपात के नीचे खड़े थे। इसी दौरान महविश खान जलप्रपात के नीचे गड्ढे में उतर गई और अचानक लापता हो गई। गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण युवती पानी में डूब गई।
उसके दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पांडुका पुलिस और गरियाबंद जिले की एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची। एसडीआरएफ की टीम पानी के अंदर युवती की तलाश करती रही, लेकिन 4 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया।
बुधवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ ने फिर से बचाव अभियान किया। रेस्क्यू टीम को झरने के नीचे 30 से 40 फीट गहरी दो बड़ी सुरंगें मिलीं। एसडीआरएफ की टीम अंडरवाटर कैमरे से शव को ढूँढने की कोशिश करती रही, लेकिन 10 फीट पानी में जाने के बाद यह कैमरा काम करना बंद कर देता था।
एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम लगातार युवती का शव निकालने की कोशिश कर रही है। टीम ऑक्सीजन लेकर पानी के नीचे उतरी। इसी बीच, दोपहर करीब 2 बजे महविश खान का शव बरामद कर लिया गया।
बताया गया कि शव एक खोल में फंसा हुआ था। शव को पानी से बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद महविश खान के साथ आए उसके दोस्त गमगीन हैं। युवती के परिवार वाले भी मौके पर पहुँच गए। महविश खान का परिवार सदमे में है।