गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 जुलाई। बाबा गरीब नाथ सेवा समिति फिंगेश्वर द्वारा आयोजित सात दिवसीय भव्य संगीतमय हरिहर शिव महापुराण कथा 15 से 22 जुलाई तक गरीब नाथ मंदिर तालाब के पास वार्ड नं 13, में आयोजित किया गया है।
कथाप्रसंग क्लश यात्रा एवं देवप्रतिष्ठा 16 को ज्योतिलिंग की स्थापना,17 को नारद मोह रुद्राक्ष को महिमा,18 को सती चरित्र दक्ष कथा पार्वती जन्म,19 को शिव पार्वती विवाह गणेश कार्तिकेय जन्म,20 को कैलाश संहिता की कथा,21 को सातय उन्तय्रे कथा,22 जुलाई को रुद्राभिषेक आरती पूजा पाठ हवन प्रसादी के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
कथावाचक आचार्य जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ग्राम सांगा, वेदी पाठ पूजा आचार्य ओमशंकर चोबे महराज जी एवं मुख्य यजमान के रूप मे महेन्द्र सिंह ठाकुर पत्नी पुष्पांजलि ठाकुर,बाबूलाल साहनी पत्नी शशि बाई, चेतन साहनी पत्नी सुस्मिता साहनी एवं मंच संचालक जागेश्वर साहू कर रहे है।