गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 जुलाई। नगर के श्रीराधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में दद्दाजी शिष्य मंडल के द्वारा आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण का 4था वर्ष है। जिससे 68301 पार्थिव, शिवलिंग का निर्माण हुआ।
नगर में कुछ वर्षों पहले जब दद्दाजी नगर में पधारे थे तो उनके मार्गदर्शन एवम आशीर्वाद से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ था जो नगर का रिकार्ड रहा है। इसके पहले सामूहिक रूप से नवापारा नगर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण नही हुआ था। उस समय पूरा नगर ही नहीं बल्कि पूरे अंचल शिवमय हो गया था। उन्हीं के आदेश से दद्दाजी शिष्य मंडल इस भक्तिमय आयोजन को प्रतिवर्ष करता है। भक्तों को श्रावण का इंतजार रहता है क्योंकि शिव पूजन की सबसे बड़ी पूजा मानी गई है,और यह अवसर दद्दा शिष्य मंडल एवं राधाकृष्ण मंदिर ने दिया है।
जहां शिवलिंग निर्माण के लिए कोपरा (बर्तन),मिट्टी की गोलियां,दुध दही, बिल्वपत्र एवं पूजन सामग्री भी भक्तों को दी जाती है,उसके बाद देवेंद्र महाराज के निर्देशन में 5 ब्राम्हण पूरे विधि विधान से अभिषेक एवं आरती करते है,फिर सिर पर धारण कर क्रमबद्ध होकर महानदी मैया में विषर्जन किया पश्चात भोजन प्रसादी की व्यवस्था सभी भक्तों के लिए होती है,पूजन व्यवस्था में चारों सोमवार जितना भी दूध लगेगा राजूबजरंग लाल काबरा परिवार की ओर से एवं प्रथम सोमवार को भोजन प्रसादी नगर के भक्तों के सहयोग से रखी गई। निर्माण स्थल में प्रवेश करते ही भक्तों के मस्तक पर ओम नम: शिवाय का तिलक लगाया जा रहा था।
इधर शिव लिंग निर्माण चल रहा था, वहीं सालासर समिति के नेमी साहू भजनों की अमृत रूपी गंगा की वर्षा कर रहे थे। सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ के कारण समय से पहले मिट्टी की गोलियां समाप्त हो गई। जिससे 68301 पार्थिव,शिवलिंग का निर्माण हुआ। आयोजकों ने दूसरे सोमवार 21 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या मे शिव भक्तों से शामिल होने की अपील की है।