गरियाबंद

पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने सीएम साय से की चर्चा
15-Jul-2025 3:55 PM
पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने सीएम साय से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नवापारा राजिम, 15 जुलाई। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान श्री साहू ने मुख्यमंत्री साय से छत्तीसगढ़ आधारित जनहित के विभिन्न मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा की।साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लिए गए, छत्तीसगढ़ में चारागाह की जमीन पर गौ अभ्यारण्य निर्माण और अटल नगर नवा रायपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई की स्मृति में अटल स्मारक निर्माण के साथ-साथ प्रदेश के किसानों को नैनों डीएपी खाद वितरण करने आदि के निर्णय,पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी दिया। इस दौरान श्री साहू के साथ उनके सुपुत्र जिला मंत्री उत्पल साहू भी मौजूद रहे


अन्य पोस्ट