गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 जुलाई। अभनपुर जनपद पंचायत में सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल द्वारा क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू से विधायक कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की गई है। सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर विधायक इंद्रकुमार साहू द्वारा अनिल अग्रवाल को बधाई दी गई।
अनिल अग्रवाल ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सबको सहयोग भाव से काम करना आवश्यक है। हमारे विधायक क्षेत्र के विकास के प्रति सक्रिय हैं।
इस क्षेत्र में विकास कार्यों और शासन के योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन की निगरानी करने के लिए सांसद प्रतिनिधि के तौर पर एक बड़ी जिम्मेदारी सांसद और संगठन द्वारा मुझे दी गई है। इसके लिए हम गांव में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलायेंगे और अधोसंरचना विकास के कार्यों में शासन की स्वीकृति के लिए प्रयास भी करेंगे।