गरियाबंद

सांसद ने दिशा की बैठक में की केन्द्रीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा
27-Jun-2025 7:50 PM
सांसद ने दिशा की बैठक में की केन्द्रीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 27 जून। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु  महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई।

 सांसद श्रीमती चौधरी ने केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा और लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिये।

बैठक में राजिम विधायक  रोहित साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक  जनक राम ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरीशंकर कश्यप,  नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष  महेश यादव, नगर पंचायत कोपरा के अध्यक्ष  रूपनारायण साहू तथा कलेक्टर  बी.एस. उइके, पुलिस अधीक्षक  निखिल राखेचा, वनमण्डलाधिकारी  लक्ष्मण सिंह, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वरूण जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर  नवीन भगत और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी सहित दिशा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं से अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। अपने क्षेत्र में विकास की योजनाओं का पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ संचालन सभी जनप्रतिनिधि चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर शहरों से लेकर दूरस्थ वनांचलों तक विकास कार्यों की मंशा रखती है>

 और इसके लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। श्रीमती चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों को भी इन सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में भागीदार होना होगा।

योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचानी होगी और सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करना होगा।

समीक्षा के दौरान सांसद श्रीमती चौधरी ने विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं विभागों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करने कहा। उन्होंने कतिपय सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभागीय योजनाओं व गतिविधियों और प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने लोकसभा सांसद श्रीमती चौधरी को अवगत कराया। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रमीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, खनिज, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम कार्यक्रम, पशुपालन, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास योजना, एकीकृत विद्युत विकास, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग, खेल, मत्स्य, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना एवं खाद्य सुरक्षा क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वन एवं लाभान्वित स्थिति के बारे में जानकारी दी।

बैठक में मौजूद राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि हम सभी का मुख्य उद्देश्य यह होना चाहिए कि अधिक से अधिक नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाए ताकि अधिकतम लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्य केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रहें, बल्कि दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों तक भी इसकी पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए। बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री जनक राम ध्रुव ने कहा कि शासन के योजनाओं को हम सबको मिलकर धरातल पर समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत होना चाहिए, जिससे कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले।


अन्य पोस्ट