गरियाबंद

मजदूर संघ ने की एनपीएस की राशि शीघ्र भुगतान की मांग
15-Jun-2025 7:11 PM
मजदूर संघ ने की एनपीएस की राशि शीघ्र भुगतान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 15 जून। जय छत्तीसगढ़ लोक निर्माण एवं सिंचाई विभाग मजदूर संघ के अध्यक्ष रेवाराम साहू एवं प्रदेश महामंत्री गेंदलाल साहू ने नया रायपुर स्थित इन्द्रावती भवन जाकर पेंशन एवं भविष्य निधि संचालक कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात कर सिंचाई विभाग में कार्यरत मजदूरों की रुकीं हुईं पेंशन को शीघ्र दिये जाने की मांग करते हुए विस्तृत से चर्चा की।

श्री साहू कहा है कि जल संसाधन संभाग गरियाबंद में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशनुसार 14.08. 2008 को दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को कार्यभारित स्थापना में सांख्येतर पद सृजित कर नियमित किया गया है, जिसमें से बहुतायत कर्मचारी/श्रमिक अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने के कारण सेवानिवृत्त हो गए हैं, इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मासिक पेंशन नियमित रूप से शासन से भुगतान किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ शासन वित्त निर्देश 08/2018 के निर्देशानुसार विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों/श्रमिकों से पुरानी पेंशन प्राप्त करने का फॉर्म भरवाया गया हैद्य इन कर्मचारियों के मासिक वेतन से एन.पी.एस.में काटी गई राशि को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के बाद उनके खाते में डाला गया है, किंतु मार्च 2024 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयों/श्रमिकों को एन.पी.एस. की राशि का भुगतान संचालक संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि इंद्रावती भवन नवा रायपुर में लक्ष्मण साहू, सुमेरराम निषाद, बलराम यादव, कन्हैयालाल ध्रुव, सुकालू राम साहू, खेदुराम साहू, चिंताराम सिन्हा खोरबहराराम साहू, लक्ष्मी गुप्ता/ भेखराम गुप्ता, गंभीर साहू, मन्नू राम वर्मा, नारायण लाल सिन्हा, गैंदुराम ध्रुव, लक्ष्मण वर्मा, प्रेमलाल सिन्हा, पुनीतराम साहू, चमारराम निषाद, देवसिंह विश्वकर्मा, कृपाराम ध्रुव, श्रीमती श्यामा बाई, भोलाराम साहू, तिलोचन साहू, अवधराम साहू, देवसिंह साहू, श्रीमती रेखाबाई, सनातन निषाद, घनाराम साहू, नेहरू साहू, गोवर्धन साहू का लंबित है।

विगत दिनों इंद्रावती भवन नवा रायपुर में गैंदलाल साहू प्रदेश महामंत्री द्वारा किरन जे नागेश एवं नगेन्द्र ठाकुर सहित संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि से व्यक्तिगत भेंट कर चर्चोंपरांत लंबित एन.पी.एस. राशि को यथाशीघ्र जारी करने का प्रस्ताव रखा। उक्त संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को संघ का पत्र प्रेषित कर यथाशीघ्र भुगतान कराने निवेदन किया गया है।


अन्य पोस्ट