गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 जून। नवापारा नगर के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल उत्सव मनाया गया। वार्ड क्रमांक 17 के जय मां काली उपभोक्ता भंडार में बीपीएल एवं एपीएल कार्डधारी परिवारों को 3 माह का चावल एकमुश्त प्रदान किया गया।
चावल उत्सव कार्यक्रम में नवापारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, खाद्य सभापति एवं पार्षदगण उपस्थित रहे। नगर के हितग्राही परिवारों को माह जून, जुलाई एवं अगस्त का चावल प्रदान किया गया। चावल लेने आए लोगों ने छत्तीसगढ़ शासन की चावल उत्सव योजना पर खुशी जाहिर की एवं योजना की प्रशंसा की।
उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने कहा कि साय सरकार सुशासन की सरकार है। बरसात में लोगों को तकलीफ न हो। पूरे बरसात के लिए अन्न घर में भरा रहे इसलिए साय सरकार ने 3 माह का चावल एकमुश्त प्रदान करने की योजना बनाई है। जिसका वितरण आज उचित मूल्य की दुकान में किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार अत्यन्त संवेदनशील है। गरीबों एवं छत्तीसगढ़ वासियों के हित के लगातार कार्य कर रही है। विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
सरकार की मंशा है कि गरीब, मजदूर एवं वंचित लोगो को तकलीफ न हो। चावल उत्सव के अवसर पर पार्षदगण सहदेव कंसारी,नम्मू नारायण ध्रुव, जीना निषाद, लोमेश्वरी साहू,जग्गू यादव,केकती सोनवानी, पूजा कंसारी,निर्मला साहू,सचिन सचदेव, भारत सोनकर, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता साधना सौरज,धनमती साहू,मया राम साहू, नंदकुमार साहू, राजू रजक सहित नगरवासी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ शासन में पीडीएस के माध्यम से बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को प्रदान किए जाने वाले चावल के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत माह जून, जुलाई एवं अगस्त का चावल एक मुफ्त वितरण किया जाएगा। बता दे की छत्तीसगढ़ में 81 लाख राशन कार्डों में चावल का वितरण किया जाता है।
किंतु प्रदेश में बहुत से ऐसे राशन दुकान है। जहां बरसात के समय में राशन पहुंचना कठिन काम होता है। बरसात में पहुंच विहीन राशन दुकानों के मद्देनजर शासन ने 3 माह का राशन एक मुफ्त प्रदान करते हुए चावल उत्सव मनाया जा रहा है।