गरियाबंद

दाई-बबा दिवस, आयुष्मान आरोग्य मंदिर टेमरी में
06-Jun-2025 2:45 PM
दाई-बबा दिवस, आयुष्मान आरोग्य मंदिर टेमरी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 6 जून। आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम टेमरी में दाई-बबा दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि सरपंच देवप्रसाद साहू,उपसरपंच,पंचगण, डॉ.सरिता साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधिकारी,गायत्री साहू ए एन एम,सेक्टर प्रभारी डॉ.आशीष मेश्राम, डेंटिस्ट डॉ.नेहा बाफना,मितानिन ट्रेनर तथा समस्त मितानिनो की उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना,सरस्वती वंदना,स्वागत गीत एवं अतिथियों के सम्मान के साथ की गई जिसमें बुजुर्ग दाई-बबा का स्वागत भेंट,स्वास्थ्य कार्ड,जांच शिविर डेटिस्ट मैडम द्वारा दांतों की जांच इलाज एवं परामर्श शिविर के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट