गरियाबंद

प्रकृति की रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व-इंद्रकुमार
06-Jun-2025 2:40 PM
प्रकृति की रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व-इंद्रकुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 6 जून।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनसम्पर्क कार्यालय पं.ऋषिदास वैष्णव भवन में विधायक इंद्रकुमार साहू अपने साप्ताहिक भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत  विभिन्न विषय पर विचार-विमर्श किए गए।

नगर वासियों द्वारा प्राप्त आवेदन पर विद्युत विभाग,कृषि उपज मंडी एवं नगर पालिका परिषद से संबंधित आवेदनों पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यथो उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  विधायक श्री साहू द्वारा पौधारोपण किया गया। श्री साहू ने कार्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर सभी नागरिकों को पौधा रोपने एवं उसे देखभाल कर वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी,पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दौवाराम साहू, चंपारण भाजपा मंडल अध्यक्ष तोशन साहू,वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र साहू, डॉ फूलजी साहू,मुकेश ढीढी,परदेसी राम साहू,पाषर्दगण सचिन सचदेव, जीनाबाई निषाद,भारत सोनकर,रवि साहू,धीरज साहू,सौरभ सिंटू जैन, दुकालू चक्रधारी,अंबे कंसारी,गौरव साहू,कैलाश तिवारी,अंकित मेघवानी, राजू रजक,कार्यालय प्रभारी शरद चोपकर,सहित अन्य नगर वासी उपस्थित थे। श्री साहू ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अमूल्य देन है। प्रकृति की रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व है। जलवायु परिवर्तन के अनेक दुष्परिणाम सामने आने लगे है। आवश्यक है। आगामी महीनों में छत्तीसगढ़ सरकार वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण की कार्ययोजना बना रही है। हम सभी को भी अपने घर, बाड़ी एवं अन्य खुले स्थानों पर वृक्ष लगाकर प्रकृति के संतुलन के लिए कार्य करना चाहिए।


अन्य पोस्ट