गरियाबंद

जतमई-घटारानी मार्ग पर हुआ हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जून। जतमई-घटारानी घूमकर लौट रहे बाइक सवार सडक़ हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जतमई-घटारानी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा निवासी डोमेश साहू, ग्राम लफेंदी निवासी मिथलेश साहू (17 वर्ष) और बेमचा निवासी नितेश साहू (16 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर जतमई-घटारानी घूमने गए थे। वहां से लौटते समय बाइक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के दो टुकड़े हो गए। हादसे में मिथलेश साहू और नितेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डोमेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।