गरियाबंद

9 को सोनकर समाज मनाएगा रामनवमीं
04-Apr-2025 3:22 PM
9 को सोनकर समाज मनाएगा रामनवमीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 अप्रैल। नवापारा नगर सोनकर समाज द्वारा 9 अप्रैल बुधवार को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। नवापारा राज सोनकर समाज के अध्यक्ष अशोक सोनकर एवं महामंत्री राकेश सोनकर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार 9 अप्रैल को समाज द्वारा भव्य रूप से रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रात: 9 बजे हवन पूजन कार्यक्रम होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल श्री राम जानकी मंदिर नवापारा से निकलेगी, जो गंज रोड, सदर रोड सहित पूरे नगर में भ्रमण करेगी। रात 8 बजे भोजन प्रसादी वितरण किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर पदाधिकारी सहित समाज के लोग लगे हुए हैं।

अध्यक्ष अशोक सोनकर एवं महामंत्री राकेश सोनकर ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने सामाजिक लोगों से अपील की है।


अन्य पोस्ट