गरियाबंद

पर किशोर देवांगन ने दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अप्रैल। महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नियुक्ति पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने गुरुवार सुबह श्री साहू के राजिम स्थित निवास पहुंचकर बुके भेंटकर बधाई देते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।
श्री देवांगन ने बताया कि चंदूलाल जी छत्तीसगढ़ की राजनीति में अजेय योद्धा हैं। अपने पहले ही विधानसभा चुनाव में उन्होंने दिग्गज अमितेश शुक्ल को पराजित कर हर किसी को हैरान करते हुए राजिम विधानसभा में कमल खिलाया था। इसके बाद अपने पहले सांसद चुनाव में साहू समाज के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष मोतीलाल साहू को तो दूसरे चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को पराजित कर अपने राजनीतिक कौशल का परिचय दिया। इन सबके अलावा पार्टी संगठन द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी, उस पर भी वे विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खरा उतरते आए हैं।
देवांगन ने उम्मीद जताते हुए कहा चंदूलाल जी को राज्य वेयरहाउस का अध्यक्ष बनाया जाना, निश्चित तौर पर राज्य वेयरहाउस प्रशासन के लिए सकारात्मक साबित होगा।