गरियाबंद

चंदूलाल गृह भंडार व संदीप को खाद्य आयोग अध्यक्ष, बधाई
03-Apr-2025 3:25 PM
चंदूलाल गृह भंडार व संदीप को  खाद्य आयोग अध्यक्ष, बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 3 अप्रैल। बुधवार को साय सरकार ने निगम, मंडल व आयोग के अध्यक्षों की सूची जारी की है। इस सूची में राजिम क्षेत्र के दो नेताओं को जगह मिली है। जिसमें महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को राज्य गृह भंडार निगम एवं किसान नेता संदीप शर्मा को राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

 

दोनों नेताओं के नियुक्ति के बाद राजिम क्षेत्र में जश्न का माहौल है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम अग्रवाल ने चंदूलाल साहू और संदीप शर्मा को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और किसान नेता संदीप साहू सक्रिय रूप से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। किसानों और राइस मिलों से संबंधित जो भी समस्याओं आएगी उसका तेजी से निराकरण होगा।

दोनों के नियुक्ति पर श्री अग्रवाल ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं और पार्टी के वरिष्ठजनों का आभार जताया है।


अन्य पोस्ट