गरियाबंद

विद्युत कटौती-लो वोल्टेज, कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
03-Apr-2025 3:09 PM
विद्युत कटौती-लो वोल्टेज, कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 अप्रैल।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में असमय विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटीके तत्वावधान में कल जिला विद्युत अधिकारी के नाम से सहायक अभियंता छुरा को ज्ञापन सौंपा गया व एसडीएम को इस संबंध में अवगत कराया गया।

छुरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या के चलते पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है न ही घरों का कूलर, पंखा चल पा रहा है, विद्युत से जुड़े धंधे काफी प्रभावित हो रहा है। लोगों का जीना दूभर हो गया है जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश है।

बिजली की यह समस्या एक सप्ताह के अंदर निराकरण नहीं होने पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी आम जनता के साथ आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने बाध्य होने की बात कही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा के अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल समद खान,मक्कू दीक्षित,न.प.छुरा के उपाध्यक्ष अब्दुल शमीम खान,रमेश शर्मा, ईस्माइल मेमन,अवधेश प्रधान,पार्षद सलीम मेमन, हरीश यादव, पंचराम टंडन, रामजी दीवान, देवसिंह नेताम, शांतनु देवांगन,यामिन खान एवं अखिल चौबे,शैलेन्द्र दीक्षित, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रितेश दीक्षित, धनीराम आदि कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट