गरियाबंद
पंचकोशी धाम में निकले विधायक धनेन्द्र का स्वागत
08-Aug-2023 10:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। सावन के पांचवे सोमवार को पंचाकोशी धाम पर निकले अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू का जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। विधायक श्री साहू सर्वप्रथम भगवान श्री कुलेश्वर नाथ मंदिर में विशेष पूजन अर्चन कर यात्रा प्रारंभ की। वे बुलेट चलाते हुए जैसे ही सोमवारी बाजार पर पहुंची तो वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने मारुति मंदिर के पास ढोल नगाड़े व भव्य आतिशबाजी के साथ विधायक एवं अन्य शिव भक्तों का पुष्प वर्षा तिलक वंदन श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान पार्षद मंगराज सोनकर के अलावा फागु देवांगन, अर्जुन साहू, जितेंद्र भंतु देवांगन, रुकमणी देवांगन, देव कुमार सोनकर, लता कंसारी, संतोष सोनकर आदि ने विधायक धनेन्द्र साहू का तिलक लगाकर स्वागत किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे