गरियाबंद
शिवभक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था
04-Aug-2022 4:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अगस्त। सावन माह में शिवभक्तों के लिए जगह जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाती है। इसी प्रकार नगर के जागृति बोल बम सेवा समिति द्वारा नगर पालिका कॉम्पलेक्स के पास शिवभक्तों एवं कांवरियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
समिति के संरक्षक रेशम हुंदल, अध्यक्ष कमलनारायण यदु ने बताया कि जागृति बोल बम सेवा समिति के विगत 15 वर्षो से कावरियो एवं आम जनों के लिए स्वाल्पाहार की व्यवस्था करती आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी स्वल्पाहार का व्यवस्था किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचकर प्रसादी ग्रहण किए। सेवा कार्य में समिति के संरक्षक रेशम सिंग हुंदल, अध्यक्ष कमल नारायण यदु, सदस्य गोविंद यादव, रोहित सेन, भागवत साहू, आश्वनी, बंशी यादव, शुभम यदु, चेतन सेन, नेमी साहू आदि लगे हुए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे