गरियाबंद
भोजराम अध्यक्ष, पवन उपाध्यक्ष
07-Jun-2022 5:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 7 जून। परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पुरुष एवं महिला उपाध्यक्ष के चुनाव में दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे।
परिक्षेत्र के 105 मतदाता में से 103 मतदाताओं ने अपने मत का अंकन किया, जिसमें भोजराम साहू टोकरो अध्यक्ष, पवन गुरूपंच सारखी उपाध्यक्ष और हेमलता साहू मानिकचैरी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। समाज के प्रमुख तहसील अध्यक्ष ब्रम्हांनंद साहू, दीनानाथ साहू, रामकुमार साहू, गोविंद साहू, राघवेंद्र साहू, इंद्रकुमार साहू, टेकचंद साहू, बुधेश्वर साहू, मदन लाल चंदन, प्रेमलाल साहू, परदेशी राम साहू, सागर साहू सहित जिला एवं तहसील के पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे