गरियाबंद
सेन समाज अभनपुर परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन
13-Feb-2022 6:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 13 फरवरी। ढेवडी पार देशहा सेन समाज अभनपुर परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन सेन समाज भवन ग्राम पोंड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के ग्राम पोंड सरपंच ओमप्रकाश साहू, सेन समाज अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष घनश्याम दिवाकर, अभनपुर साहू समाज के अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू, जनपद सभापति डॉ उत्तम साहू समाज के पदाधिकारीगण ओमप्रकाश सेन, मुरारीलाल सेन, गंगाराम सेन, सुशील सेन, राजेंद्र भारद्वाज, शत्रुहन सेन, लखनलाल शांडिल्य, रामकुमार भारद्वाज, चुन्नीलाल सेन, टीकूराम सेन, शिवदयाल सेन, हरिराम सेन, लुकेश सेन, गोविंद सेन, अशोक सेन, तरुण सेन, युवराज सेन, बलराम सेन, बल्लू सेन, जयनारायण सेन, कमलनारायण सेन, भृगु सेन आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे