गरियाबंद
सीए परीक्षा में निधि को मिली सफलता
12-Feb-2022 4:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 12 फरवरी । नगर के होनहार छात्रा निधि गोलछा ने अपना सपना को पूरा करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेन्ट परीक्षा में सफलता हासिल कर नगर का नाम रोशन किया। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजन, मित्रगण को दिया है। निधि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर के टी.बी.एस. स्कूल से प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि निधि नवापारा नगर के प्रतिष्ठित परिवार केवलचंद-मनोहरलाल देवीचंद गोलछा परिवार के नेमचंद गोलछा एवं श्रीमती कीर्ति गोलछा की पुत्री व नमन की बहन है। उनकी सफलता पर गोलछा परिवार, बंगानी परिवार, डॉ राजेन्द्र गदीया, पं,ब्रह्मदत्त शास्त्री, डॉ. लीलाराम साहू सहित नगरवासी, स्नेहीजनो एवं मित्रों ने बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे