मनोरंजन
गायक रोमाना ने सोचा न था, उनके गाने को यूट्यूब पर मिलेंगे 70 लाख व्यूज
25-Apr-2021 8:28 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 24 अप्रैल| गायक रोमाना को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गाने 'गोरियां गोरियां' ने यूट्यूब पर 70 लाख व्यूज पार कर लिए हैं और यह शीर्ष 10 में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा, जिस क्षण मुझे एहसास हुआ कि वीडियो ने 70 लाख व्यूज का आंकड़ा छू लिया है और यह यूट्यूब पर शीर्ष 10 चार्ट में शामिल हो चुका है, मुझे इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा है! यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है, क्योंकि मैं सिर्फ अपने गानों के लिए एक संगीत वीडियो बनाने का सपना देखता था।
इससे पहले रोमाना ने अरिजीत सिंह के हिट गाने पछताओगे और बी. पराक के फिलहाल में भी अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने पराक के बारिश की जाए के पहले वाक्यांश की रचना भी की है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा शामिल हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


