मनोरंजन
आलिया भट्ट छुट्टियों पर जाना चाह रहीं पर 'अकेले नहीं'
03-Feb-2021 8:29 AM
(photo:instagram)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 3 फरवरी | बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट छुट्टियों पर जाना चाह रही हैं, उनका कहना है कि वह जाना तो चाह रही हैं, लेकिन अकेले नहीं। अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रशंसकों के साथ 'ट्रू या फाल्स' गेम खेला।
एक प्रशंसक द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह छुट्टी पर जाना चाहती है, आलिया ने कहा कि वह अकेले सैर के मूड में नहीं है।
फैंस ने पूछा, "क्या आप चाहती हैं कि सब कुछ छोड़ दें और एक सोलो वैकेसन पर चली जाएं।"
इसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा, "ट्रू, लेकिन अकेले नहीं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


