मनोरंजन
बिग बॉस-14 : प्रतिभागियों को रिएलिटी डोज देंगी सन्नी लियोन
02-Jan-2021 7:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुम्बई, 2 जनवरी | अभिनेत्री सन्नी लियोन डॉक्टर के अवतार में बिग बॉस के घर में पहुंचकर इसके 14वें सीजन में शामिल प्रतिभागियों को रिएलिटी डोज देंगी। शो को बनाने वालों एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें रोमांचित सन्नी कर रही हैं कि सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें शो में बुलाया है जिससे कि नए साल पर शो की धमाकेदार शुरूआत हो सके।
एक अन्य वीडियो में सन्नी ने कहा है कि वह एक डॉक्टर को रूप में बिग बास के घर में प्रवेश कर रही हैं।
सूत्रों का कहना है कि सन्नी को प्रतिभागियों को रिएलिटी डोज देने के लिए घर में आमंत्रित किया गया है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


