मनोरंजन
मैं 2021 के लिए तैयार हूं
24-Dec-2020 10:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 24 दिसम्बर | बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा ने गुरुवार को कहा कि साल 2020 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल ने उनके दिल में कई जख्म छोड़े हैं, हालांकि वह नए साल 2021 के लिए बिल्कुल तैयार हैं। कोएना ने अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट पर लिखा, "2020 अब तक की मेरी जिंदगी का सबसे खराब साल रहा है। मेरे दिल को कई चोट पहुंची हैं, लेकिन मेरी आत्मा को पता है कि इस तूफान का सामना कैसे करना है। मैं 2021 के लिए तैयार हूं। हैशटैग2021गोल्स हैशटैग2021विशेज हैशटैगशाइनयोरलाइट।"
कोएना के इस पोस्ट पर एक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "कीप रॉकिंग। आप बहुत सशक्त हैं। राम राम देवीजी।"
किसी और ने लिखा, "आपको एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर मैम। दुआ है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


