मनोरंजन
सायंतनी घोष 'तेरा यार हूं मैं' के कलाकारों में शामिल
20-Dec-2020 7:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 20 दिसंबर | टेलीविजन अभिनेत्री सायंतनी घोष अपने आगामी परियोजना 'तेरा यार हूं मैं' का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। सायंतनी घोष को धारावाहिक 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' और 'इतना करो न मुझसे प्यार' में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।
अभिनेत्री ने कहा, " 'तेरा यार हूं मैं' का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। मैं वो करने के लिए काफी उत्साहित हूं, जो इससे पहले कभी नहीं किया है। मुझे लगता है कि मैं 2020 को अच्छे नोट पर छोड़कर 2021 में प्रवेश कर रही हूं।"
यह धारावाहिक एक पिता (एस सुदीप साहिर द्वारा अभिनीत) और बेटे (अंश सिन्हा द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पिता अपने बेटे का सबसे अच्छा दोस्त बनने का प्रयास करता है
यह धारावाहिक सोनी सब पर प्रसारित हो रहा है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


