मनोरंजन
करीना ने अपनी सासू मां को किया बर्थडे विश
08-Dec-2020 6:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 8 दिसम्बर | बॉलीवुड स्टार करीना कपूर ने अपनी सासू मां शर्मिला टेगौर के जन्मदिन पर एक प्यारा सा नोट लिखा है। करीना ने अपनी नोट में टेगौर को एक मजबूत महिला कहा। करीना ने प्रसिद्ध अभिनेत्री को स्पेशल बर्थडे विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।
करीना ने अपनी सासू मां की थ्रोबैक पिक्चर साझा करते हुए लिखा, "मेरी जानकारी में सबसे कूलेस्ट और मजबूत महिला..मेरी सुंदर सासू मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"
करीना ने शर्मिला टेगौर की पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज देते हुए दिख रही हैं।
इसबीच, शर्मिला टेगौर की बेटी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपनी और मां की कई सारी फोटो को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
आईएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


