मनोरंजन
माधुरी दीक्षित की फिल्म परिंदा के 31 साल पूरे
03-Nov-2020 7:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 3 नवंबर | बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म 'परिंदा' के रिलीज हुए 31 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़ी यादें साझा की हैं। फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर अहम भूमिका में थे। फिल्म 'परिंदा' 3 नवंबर 1989 में रिलीज हुआ था।
माधुरी ने इसे याद करते हुए लिखा, "'परिंदा' को 31 साल पूरे हो गए। 'परिंदा' में पारो बनना बेहतरीन एक्सपीरिएंस था। फिल्म की टैगलाइन 'द मोस्ट पॉवरफुल फिल्म एवर मेड' इसे पूरी तरह जस्टिफाई करती है। इस फिल्म में पहली बार मैंने डेथ सीन दिया था। फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ बहुत अच्छी यादें हैं।"
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


