मनोरंजन
रणवीर को लेकर ‘सर्कस’ बनायेंगे रोहित शेट्टी
19-Oct-2020 5:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 19 अक्टूबर (वार्ता) बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह को लेकर फिल्म ‘सर्कस’ बना सकते हैं।
बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह को लेकर फिल्म ‘सर्कस’ बनाने जा रहे हैं। रोहित इससे पूर्व रणवीर के साथ सिंबा और सूर्यवंशी में काम कर चुके हैं। अब तीसरी बार रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की ये जोड़ी साथ नजर आ सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘सर्कस’ एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीस लीड रोल में होगीं।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने से मुंबई, ऊटी और गोवा में की जाएगी जिसे अगले साल विंटर सीजन में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को रोहित शेट्टी के साथ-साथ भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


