मनोरंजन

स्टार प्लस के इस शो से टीवी पर डेब्यू कर रहीं हैं एक्ट्रेस रेखा, देखिए वीडियो
04-Oct-2020 6:08 PM
 स्टार प्लस के इस शो से टीवी पर डेब्यू कर रहीं हैं एक्ट्रेस रेखा, देखिए वीडियो

मुंबई ,04 अक्टूबर | बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अब टीवी पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. वो जल्द ही स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक्टिंग करते हुए दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में इस शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. जिसमें रेखा अपने ही डीवा अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

रिलीज हुए प्रोमो में रेखा गुम है किसी के प्यार में...गाना गाती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद है रेखा कहती हैं, 'दरअसल ये गीत मेरे दिल के बेहद करीब है. इसमें कही कोई एक कसक छुपी हुई है, जहां प्यार का इंतजार तो है, लेकिन उसका नाम लेने की इजाजत नहीं है.

उसके बाद में शो को लेकर कहती हैं कि यह विराट की प्रेम कहानी है, जो अपने फर्ज के रास्ते पर चलते चलते अपने प्यार की कुर्बानी दी थी और विराट आज भी प्यार के इंतजार में तड़प रहा है. ये वीडियो विरल भयानी की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

वीडियो में इस शो के लिए नरेशन कर रही हैं और शो के बारे में बता रही हैं. शो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं कसौटी जिंदगी के 3 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा और इस प्रोग्राम को उसी के टाइम स्लॉट में ऑन एयर किया जाएगा.

हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि रेखा शो में किसी भूमिका में नजर आएंगी. अभी तो एक्ट्रेस शो का नरेशन ही कर रही हैं और माना जा रहा है कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा भी हो सकती हैं या फिर सिर्फ कुछ स्पेशल सीन के लिए ही रेखा शो से जुड़ी हो.बताते चलें कि करीब 2 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. वह पिछली बार 2018 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में नजर आई थीं.(CATCHNEWS)


अन्य पोस्ट