मनोरंजन

अमिताभ ने की अंगदान की घोषणा
30-Sep-2020 5:14 PM
अमिताभ ने की अंगदान की घोषणा

मुंबई, 30 सितंबर (वार्ता)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंग दान करने की घोषणा की है।

सुपर स्टार ने अपने अंग दान करने की जानकारी बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करने के साथ दी। अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके कोट पर एक छोटा सा हरे रंग का रिबन भी है।

अठहत्तर वर्षीय महानायक ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मैं एक शपथ ले चुका ऑर्गन डोनर हूं। मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए धारण किया है।

गौरतलब है कि श्री बच्चन ने हाल ही में वैश्विक महामारी कोविड-19 को मात दी थी।


अन्य पोस्ट