मनोरंजन

कंगना को एनसीबी का समन क्यों नहीं : नगमा
24-Sep-2020 9:04 AM
कंगना को एनसीबी का समन क्यों नहीं : नगमा

मुंबई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा का कहना है कि एनसीबी ने कंगना रनौत को समन क्यों नहीं किया? नगमा का ये भी कहना है कि कंगना ने खुद स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स लेती थीं। नगमा ने एनसीबी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि एजेंसी मीडिया के साथ जांच को साझा कर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की छवि के साथ खिलवाड़ कर रही है।

 


अन्य पोस्ट