मनोरंजन

हम धीरे-धीरे हीरो या विलेन को भूलते जा रहे हैं : नानी
13-Sep-2020 6:41 PM
हम धीरे-धीरे हीरो या विलेन को भूलते जा रहे हैं : नानी

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)| तेलुगू अभिनेता नानी ने अपनी फिल्म 'वी' को लेकर कहा कि यह किसी हीरो और विलेन के बारे में नहीं है, दरअसल हम 'ग्रे' रोल की तरफ अग्रसर हैं। नानी ने किरदारों के साथ अभिनय करने वाले अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि बदलाव बिल्कुल साफ है।

नानी ने आईएएनएस से कहा, "हम धीरे -धीरे हीरो और विलेन को भूलते जा रहे हैं। और ग्रे रोल की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे पहले यह ब्लैक एंड व्हाइट में होता था, जहां बुरा और भला इंसान को दिखाया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब हीरो में भी खामियां होती हैं और यहां तक कि एक विलेन में कुछ अच्छे गुण पाए जाते हैं। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हमें उन्हें इस तरह टैग देना चाहिए। बदलाव बहुत साफ है।"

तेलुगू एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वी' हाल ही में एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।


अन्य पोस्ट