मनोरंजन

कंगना रनौत की तमिल एक्टर ने की भगत सिंह से तुलना, एक्ट्रेस की हिम्मत को किया सलाम
12-Sep-2020 11:25 AM
कंगना रनौत की तमिल एक्टर ने की भगत सिंह से तुलना, एक्ट्रेस की हिम्मत को किया सलाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत Kangana Ranaut द्वारा बीएमसी का ऑफिस तोड़े जाने पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने उनके सपोर्ट में उतरे. इस दौरान तमिल सिनेमा के एक्टर विशाल ने कंगना की तुलना भगत सिंह से कर डाली.

दरअसल विशाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा- यह कुछ वैसा ही है जैसा 1920 में भगत सिंह ने किया था. उन्होंने कहा- आपकी हिम्मत को सलाम है, आपने अपने गलत के खिलाफ आवाज उठाने में कभी दो बार नहीं सोचा. यह आपका व्यक्तिगत मुद्दा नहीं था, लेकिन फिर भी सरकार की नाराजगी का सामना करते हुए, आप मजबूत बनी रहीं, जो इसे एक बहुत बड़ा उदाहरण बनाता है. यह कुछ वैसा ही है जैसा 1920 में भगत सिंह ने किया था.

 

इतना ही नहीं बल्कि विशाल ने आगे लिखा- 'यह लोगों के लिए उदाहरण बनेगा कि सरकार के खिलाफ बोलना जरूरी होता है, जब सब कुछ सही ना हो रहा हो. और यह जरूरी नहीं कि एक स्टार होने के नाते बल्कि एक आम आदमी के रूप में भी उदाहरण बनेगा. मैं आपको नमन करता हूं.'

दरअसल बुधवार को मुंबई के बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने कंगना रनौत के ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ कर दी. लोगों ने सोशल मीडिया पर BMC के इस कदम की निंदा करते हुए कहा ये साफ साफ बदला लेना हुआ. हालांकि हाई कोर्ट ने भी बीएमसी को कार्रवाई रोकने का नोटिस दिया.(catch)


अन्य पोस्ट